जिला कृषि अधिकारी की टीम ने उर्वरक के दुकानों पर की छापेमारी, 11 दुकानों से लिया नमूना
 

 

चंदौली जिले के नए जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 28 उर्वरक के दुकानों पर छापेमारी की गई और 11  दुकानों का नमूना लिया गया । 

बताते चलें कि अपर मुख्य सचिव कृषि के निर्देश के अनुपालन के क्रम में जिला अधिकारी के आदेश के अनुसार जनपद के नए जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे के नेतृत्व में गठित की गई टीम के द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापा डालकर अभिलेख पीओएस मशीन उर्वरक स्टार्ट नमूने संग्रहित किए गए। जिसमें टीम द्वारा 28 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर आकस्मिक छापेमारी की गई । जिनमें से 11 उर्वरक केंद्रों पर लापरवाही मिलने पर उनके उर्वरक के नमूने संग्रहित किए गए।


भक्तोंहंस तो अहो हस्ताक्षरित द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठान विक्रेताओं को सूचित किया गया कि कृषि को निर्धारित दर पर गुणवत्ता पूर्वक बिक्री किया जाए तथा ओ यस मशीन के माध्यम से ही उर्वरक दिए जाए । इसके साथ प्रतिदिन के नोटिस बोर्ड पर स्टार्ट और दर भी अंकित करें उर्वरक की उपलब्धता गुणवत्ता तथा अन्य किसी समस्या के लिए किसान भाइयों के लिए कंट्रोल रूम का नंबर भी उपलब्ध कराए। उर्वरक संबंधित समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम के नंबर 94 15699547 तथा 988910 4046 पर संपर्क कर समस्याएं बताई जा सकती है।