वनवासी बच्चों को दिए गए दिवाली गिफ्ट, दिवाली की खुशियां बांटने की कोशिश 
 

समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने कहा कि जाति और धर्म के छुआछूत को समाप्त करने के लिए इंसानियत को जगाने के लिए हमने बनवासी बच्चो को उपहार स्वरूप दिया गया।
 

समिति का लक्ष्य है मानव सेवा

सेवा धर्म से ही मानव कल्याण सम्भव

 अंकित जायसवाल कर रहे हैं समिति के जरिए कोशिश

 

चंदौली जिले के सैयदराजा में नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में मानव सेवा ही धर्म के तहत दीपावली के दिन ग्राम लोकमनपुर व बगहीं के वनवासी बच्चों को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कपड़े, मिठाई व मोमबत्ती दीपक, तेल, बिस्किट, फुलझड़ी इत्यादि समान देकर दिवाली की खुशियां बांटने की कोशिश की गयी। 


इस सम्बंध में समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने कहा कि जाति और धर्म के छुआछूत को समाप्त करने के लिए इंसानियत को जगाने के लिए हमने बनवासी बच्चो को उपहार स्वरूप दिया गया।  मुझे आशा और विश्वास है कि समिति समाज में जरूरत मंद लोगो की हमेशा मदद करते रहेगी। सेवा धर्म से ही मानव कल्याण सम्भव है। आपका समिति सदैव आपकी सेवा में है।  


वहीं सुशील शर्मा ने बताया कि कई वर्षों से मुसहर बस्ती में जाकर समिति के लोग कपड़ा कंबल वितरण करने का काम करते हैं और उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास भी करते हैं । जिसमें प्रबंधक सुशील शर्मा, डॉ मीना सिंह, संतोष जायसवाल ,अंकित सैनी, राहुल जायसवाल, अमित कुमार इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही।