रक्षाबंधन के पर्व पर भाई के घर जा रही बहन का एक्सीडेंट, लड़ रही जिंदगी मौत की जंग
स्कूटी से भाई के घर जा रही थी दिया
झांसी गांव के समीप तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर
गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर के लिए रेफर
चंदौली जिले के सदर क्षेत्र झांसी गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी चालक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। आनन- फानन में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया और वहां से ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में महिला का उपचार जारी है। महिला की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि महिला स्कूटी सवार होकर अपने भाई के घर जाने के लिए निकली थी।
आपको बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत खरगोली गांव निवासी रामबली की बेटी दिया कि शादी पौनी गांव निवासी ज्ञानेंद्र प्रताप से हुई थी। दिया वाराणसी में कार्य करती है। दोनों का एक बेटा भी है। सोमवार को राखी का त्योहार है। इसलिए दिया स्कूटी सवार होकर अपने मायके जाने के लिए निकली थी।
जैसे ही सदर क्षेत्र अंतर्गत झांसी गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने दिया की स्कूटी में टक्कर मार दिया। हादसे में दिया को गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल भर्ती करवाया। मौजूद डॉक्टरों ने घायल को प्राथमिक उपचार दिया। पर दिया कि हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जहां घायल का उपचार जारी है।
इस संबंध में सदर थाना प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी चला रही महिला घायल हुई है। फिलहाल के परिवार वाले को सूचना दे दी गयी है। मौके पर परिवार से मनीष आए हुए थे। उनकी निगरानी में उपचार जारी है।