डीएलएड व बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षा, कड़ाई के चलते 26 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
डीएलएड व बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षा मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में शुक्रवार को संपन्न हुई। कड़ाई के चलते 26 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। विज्ञान, गणित व सामाजिक विषय के अध्यन के लिए पंजीकृत 608 अभ्यर्थियों में 582 उपस्थित रहे। सीसी टीवी कैमरे के जरिए निगरानी की गई। जबकि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने को डायट की पर्यवेक्षक भी मौजूद रहीं।
डीएलएड व बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षा के लिए जिले के मुख्यालय में स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, सकलडीहा इंटर कालेज, नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा, सकलडीहा इंटर कालेज समेत छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 3035 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
परीक्षा की निगरानी के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक पर्यवेक्षक को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक व डायट प्राचार्य भी चक्रमण कर परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे हैं। कोरोना के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
अभ्यर्थियों को एक मीटर की दूरी पर बैठाया जा रहा है। वहीं नियमित सैनिटाइजेशन का उपयोग व सफाई कराई जा रही है। केंद्र व्यवस्थापक डा. रामचंद्र शुक्ल ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा कराने के साथ ही कोरोना को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है।