बैंकों के रवैए से नाखुश दिखे सीडीओ साहब, बैंक स्तर पर लंबित आवेदनों पर दी चेतावनी
जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की मीटिंग
मुख्य विकास अधिकारी ने ली मीटिंग
बैंकों के अफसर पेंडिंग आवेदनों पर नहीं दे सके जवाब
चंदौली जिले में आज 22 फरवरी 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति (DLIC) एवं जिला सलाहकार समिति DCC की बैठक मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें बैंक से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गयी है।
बैठक में सबसे पहले अग्रणी जिला प्रबन्धक मनोज कुमार बर्णवाल ने सभागार में आये हुए समस्त बैंकों के जिला समन्वयक तथा पदाधिकारीगण तथा अन्य विभाग से पधारे प्रशासनिक अधिकारीगण का स्वागत किया गया और मीटिंग के एजेंडे की जानकारी दी गयी।
अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय के प्रबन्धक मनोज कुमार बर्णवाल ने मीटिंग में सबसे पहले सरकार की ओर से संचालित समस्त योजनाओं एवं वित्तीय समावेशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, बचत खाते, प्रधानमंत्री जनधन योजना व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर चर्चा करके जिले की स्थिति बतायी।
इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा स्वयं सहायता समूह, ओ. डी.ओ.पी., मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार एवं पीएमईजीपी में बैंक स्तर पर लंबित आवेदनों के ऊपर गहरा रोष व्यक्त किया एवं तत्काल इन आवेदनों को निस्तारित करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के ऊपर गहन चर्चा की गई एवं इसमें सभी बैंकों को बढ़ चढ़कर भाग लेने को कहा गय अंत में अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री मनोज कुमार बर्णवाल ने सभा की समाप्ति की घोषणा की। आज की मीटिंग में आर .बी .आई. के अधिकारी कौशल किशोर एवं डीडीएम नाबार्ड तनुज कुमार सेन सहित समस्त बैंक के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।