जिला स्तरीय बैंक कार्यान्वयन समिति की मीटिंग, अपर जिलाधिकारी ने लक्ष्य पूर्ति करने के दिए निर्देश
चंदौली जिले में आज जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में शाम 4:00 बजे जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की मीटिंग अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में की गयी।
मनोज कुमार बरनवाल अग्रणी जिला प्रबंधक व प्रदीप कुमार सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभा में आए हुए समस्त बैंकों के जिला समन्वयक तथा पदाधिकारी गण तथा अन्य विभाग से पधारे प्रशासनिक अधिकारी गण का स्वागत किया. अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार वर्णवाल ने सभा का संचालन प्रारंभ किया।
सभा में सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ,अटल पेंशन योजना, बचत खाते ,प्रधानमंत्री जनधन योजना व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर विस्तृत चर्चा किया गया।
सभा में अपर जिलाधिकारी महोदय ने आकांक्षी जनपद चंदौली में निर्धारित योजना अंतर्गत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश निर्गत किए गए। अपर जिलाधिकारी महोदय ने एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और आईडीबीआई बैंक को लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश व समस्त बैंकों की सराहना भी किया गया।
अंत में जिला प्रबंधक मनोज कुमार वर्णवाल ने सभा की समाप्ति की घोषणा की। जिसमें स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक निशांत ,इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिंह सुनील कुमार इंडियन ओवरसीज बैंक अमरेंद्र पांडे देवाशीष कुमार नवीन कुमार, गोपाल कुमार, डीडीएम नाबार्ड श्री तनुज सेन आदि समस्त बैंक के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।