बैंकों की जिला स्तरीय मीटिंग में नया फरमान, हर दिन भेजनी है इन योजनाओं की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री की योजनाओं पर करना है फोकस
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर विशेष जोर
हर किसी को लक्ष्य हासिल करने का निर्देश
चंदौली जिले में आज जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति (DLIC) की बैठक मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान लीड बैंक के जिला प्रबंधक मनोज कुमार बर्णवाल ने सभा में आये हुए समस्त बैंकों के जिला समन्वयक तथा पदाधिकारीगण तथा अन्य विभाग से पधारे प्रशासनिक अधिकारीगण का स्वागत किया।
अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय के प्रबन्धक मनोज कुमार बर्णवाल ने सभा का संचालन प्रारम्भ किया। सभा में सरकार की ओर से संचालित समस्त योजनाओं एवं वित्तीय समावेशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, बचत खाते, प्रधानमंत्री जनधन योजना व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर चर्चा की गयी।
.मीटिंग में मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने आकांक्षी जनपद चन्दौली में निर्धारित योजनान्तर्गत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश निर्गत कियाए और वर्तमान में चल रही विकसित भारत यात्रा के बारे में गहन चर्चा हुई, जिसमें सभी बैंकों को अपने संबंधित सर्विस एरिया में जहां पर वैन जाएगी वहाँ पर उपस्थित रहना है एवं उस क्षेत्र के लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं को बताना है। जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में बताते हुए उनको इन योजनाओं से जोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करना है एवं इसकी प्रगति की सूचना अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय को प्रतिदिन शाम 5 बजे तक प्रेषित करना है।
आज की मीटिंग में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के ऊपर गहन चर्चा की गई एवं इसमें सभी बैंकों को बढ़ चढ़कर भाग लेने को कहा गया। अंत में अग्रणी जिला प्रबन्धक मनोज कुमार बर्णवाल ने सबको निर्देशों का पालन करने की बात कहकर मीटिंग समाप्ति की घोषणा की। इस दौरान सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।