जिला आयुष समिति की बैठक में डीसी मनरेगा की लगी क्लास, इस बात पर नाराज हुए डीएम
 

 जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय की स्थापना हेतु एलआरसी बाबू को निर्देशित करते हुए कहा कि यथाशीघ्र जमीन को चिन्हित करते हुए सभी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।
 

डीसी मनरेगा की शिथिलता से जिलाधिकारी नाराज

यथाशीघ्र चिकित्सालयों के बाउंड्रीवॉल बनाने के दिए निर्देश

योग प्रशिक्षकों को एक सप्ताह में कराना होगा ज्वाइन


चंदौली जिले में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति (शासी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में योग प्रशिक्षकों को एक सप्ताह में ज्वाइन कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बबुरी व पचोखर के बाउंड्री वॉल रिपेयरिंग में शिथिलता बरतने पर डीसी पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए मनरेगा जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे यथाशीघ्र बनवाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि बबुरी व पचोखर के बाउंड्री वॉल में यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए पूर्ण किया जाए।

 जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय की स्थापना हेतु एलआरसी बाबू को निर्देशित करते हुए कहा कि यथाशीघ्र जमीन को चिन्हित करते हुए सभी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर में विद्युत कनेक्शन करते हुए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए।  
   
 बैठक के दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, डीसी मनरेगा सहित  समिति के अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।