गंगा के जल स्तर में गिरावट के बाद प्रशासन गंभीर, बीमारियों पर नजर रखने का फरमान
चंदौली जिलाधिकारी संजीव सिंह ने द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त उप जिलाधिकारी/समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा के जल स्तर में गिरावट तेजी से आ रही है। इसके मद्देनजर सभी नोडल अधिकारी गंभीरता से लेते हुए अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करते रहें गंगा नदी के किनारे वाले गांव में भ्रमण करके जानकारी प्राप्त करते रहें कि कोई व्यक्ति डेंगू मलेरिया सहित अन्य तमाम बीमारियों के प्रकोप से पीड़ित रोगी मिले तो उनका तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जाना सुनिश्चित हो।
बाढ़ के बाद संचारी रोग का प्रकोप बढ़ता है। अतः ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी जलजमाव नहीं होना चाहिए। समस्त खंड विकास अधिकारी उप जिलाधिकारी प्रधानों से संपर्क बनाए रहे निर्मित मानिटरिंग करते रहें। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय रहें मलेरिया व डेंगू के संभावित प्रकोप से बचने के लिए समस्त आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सामुदायिक शौचालयों एवं पंचायत भवन निर्माण को तेजी से बनाकर पूर्ण कराएं। पुराने पंचायत भवनों का जीर्णोद्धार कराएं ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित करना है इसके लिए आप सभी के पास समय कम है गुणवत्तापूर्ण बेहतर कार्य कराना सुनिश्चित करें।