तृतीय ऋण मेले में DM ने बांटे 46 लाख के ऋण प्रपत्र, होगा इनको लाभ
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
प्रदेश के अन्य जिलों की तरह चंदौली में भी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की ओर से गुरुवार को तृतीय ऋण मेले का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
इसके तहत जनपद के छह लाभार्थियों को जिलाधिकारी द्वारा एक जनपद, एक उत्पाद योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं आत्मनिर्भर भारत अंतर्गत विभिन्न बैंकों के 46 लाख के ऋण प्रपत्र प्रदान किए गए।
इस मौके पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के साथ आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है। सरकार कई योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंद उद्यमियों को वित्तीय सहयोग प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एके श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा, जिला अग्रणी प्रबंधक प्रवीण कुमार झा भी उपस्थित थे।