सूचना विभाग ने लगायी है 3 दिवसीय सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी, देखिए तस्वीरें
 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनमानस को सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों तथा उपलब्धियों की जानकारी व प्रचार प्रसार के उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
 

 कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में सूचना विभाग की प्रदर्शनी

सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार

जिलाधिकारी ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ

चंदौली जिला मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ द्वारा आयोजित केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों व उपलब्धियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनमानस को सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों तथा उपलब्धियों की जानकारी व प्रचार प्रसार के उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
         

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, लखनऊ द्वारा दिनांक 28 फरवरी से 02 मार्च 2023 तक आयोजित चित्र प्रदर्शनी में रोजगार के अवसर, महिलाओं को शिक्षा, सुरक्षा एवं सम्मान, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, ऑपरेशन कायाकल्प, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, कोविद टीकाकरण, आरोग्य मेला, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स, स्वनिधि योजना, गन्ना भुगतान, एक्सप्रेस वेज, आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक्स, ऐतिहासिक धरोहरें, भगवान बुद्ध की भूमि सारनाथ, गोरक्षनाथ की तपोभूमि गोरखनाथ, आधुनिक एवं अलौकिक श्री रामनगरी अयोध्या आदि सहित केंद्र एवं प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं, विकास कार्यों व उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है।   

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी एसपी सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ. एसएन पाल, डॉ. अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी, पत्रकारगण एवं आमजन उपस्थित रहे।