DM साहब ने किया कलेक्ट्रेट में स्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, सुरक्षा व संरक्षा के दिए कई निर्देश

लेकिन उनका उपयोग मतदान में नही किया गया हो ऐसी मशीनों के लिए अलग से स्ट्रांग रूम की स्थापना कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया है।
 

चंदौली जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के उपरांत जनपद में बनाये गये स्ट्रांग रूम का जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे ने निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरे तथा अन्य सुरक्षा संबंधित जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने बताया की कलेक्ट्रेट परिसर में बने स्ट्रांग रूम में अतिरिक्त ईवीएम मशीने ( सी व डी) कटेगरी की। जैसे ट्रेनिग के दौरान उपयोग की गई मशीनें, मशीनें जो मतदान के पूर्व काम करना बंद कर दी तथा वो मशीनें जो सही है, लेकिन उनका उपयोग मतदान में नही किया गया हो ऐसी मशीनों के लिए अलग से स्ट्रांग रूम की स्थापना कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया है।

इस निरीक्षण के दौरान राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि, एडीईओ हरि कृष्ण मिश्रा सहित निर्वाचन संबंधी अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।