जिलाधिकारी ने किसानों को बांटे ऋण चेक व कृषि यंत्र, यह की अपील
 

चंदौली जिले में राज्य निदेशक वित्त व जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में ऋण संवर्धन कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र सभागार में सम्पन्न हुआ।
 

ऋण संवर्धन कार्यक्रम सम्पन्न

लाभार्थियों को चेक एवं कृषि यंत्र का वितरण

चंदौली जिले में राज्य निदेशक वित्त व जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में ऋण संवर्धन कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र सभागार में सम्पन्न हुआ। कृषि विज्ञान केंद्र में जिलाधिकारी और राज्य निदेशक वित्त ने लाभार्थियों को चेक एवं कृषि यंत्र का वितरण किया। 

कृषि विज्ञान केंद्र में बैंकों की ओर से लाभार्थियों को ऋण चेक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राज्य निदेशक वित्त और जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को चेक एवं कृषि यंत्र वितरित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी सहित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अग्रणी प्रबंधन सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।