चुनाव के दौरान कोरोना की गाइडलाइन पालन करने पर जोर दे रहे अधिकारी, जानिए क्या बोले डीएम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरी निकाय तथा संजीव सिंह की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केंद्र में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जनपद में मतदान तीसरे चरण
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरी निकाय तथा संजीव सिंह की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केंद्र में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जनपद में मतदान तीसरे चरण 26 अप्रैल 2021 को होना है । इसकी नामांकन प्रक्रिया 13 अप्रैल से विभिन्न विकास खंडों में शुरू हो जाएगी। अतः इसको देखते हुए निर्वाचन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करा लिया जाए ।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए पंचायत चुनाव को पूरी संवेदनशीलता से लेने की आवश्यकता है । मास्क के साथ ही हैंड वास /सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें । समस्त खंड विकास अधिकारी नामांकन संबंधित समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्व करा ले। जहां कहीं आवश्यक हो बैरिकेडिंग आदि का कार्य पूरा करा लिया जाए । पर्याप्त कंप्यूटर ,नेटवर्क की अच्छी कनेक्टिविटी, अच्छे कंप्यूटर ऑपरेटर आदि की समुचित व्यवस्था अभी से करा ले। समस्त आर0 ओ0 ए0 आर 0ओ0 पूरी संवेदनशीलता एवं सावधानी से निर्वाचन प्रक्रिया का संपादन कराना सुनिश्चित करें।

जिला अधिकारी ने कहा कि जनपद में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। अतः आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी संवेदनशीलता के साथ पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से करें। किसी के दबाव में कोई कार्य नहीं करना है । निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार अपने दायित्वों का संपादन करें । गाइडलाइन को अच्छी तरह से पढ़ लें। जहां कहीं मार्गदर्शन की आवश्यकता हो अवश्य ले लें । नामांकन स्थल, पार्टी रवानगी अस्थल, बैलट बॉक्स जमा होने वाले स्थान, मतगणना स्थलों एवं एवं मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध पहले से ही पूर्ण करा लिया जाए।

उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखें अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी और जितेन्द्र नारायण, जिला विकास अधिकारी ने सभी आर0 ओ0 एआरओ को निर्वाचन प्रक्रिया के विषय में विस्तारपूर्वक बताया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी और जितेंद्र नारायण, एडीएम, न्याय जिला विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, एव आर0 ओ0 ए0 आर0 ओ0 उपस्थित रहे।