चंदौली के जिलाधिकारी का फरमान, बिना परमीशन मुख्यालय न छोड़े अफसर व कर्मचारी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी संजीव सिंह ने आदेश जारी करके कहा है कि जिले का कोई भी कर्मचारी व अधिकारी बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के जिले के बाहर न जाएं और न ही मुख्यालय छोड़ें। कार्यालय के द्वारा जारी पत्र के माध्यम से सार्वजनिक
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी संजीव सिंह ने आदेश जारी करके कहा है कि जिले का कोई भी कर्मचारी व अधिकारी बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के जिले के बाहर न जाएं और न ही मुख्यालय छोड़ें।

कार्यालय के द्वारा जारी पत्र के माध्यम से सार्वजनिक सूचना संख्या -103 / जि0 निका० / पं0 नि0 / 2021 दिनांक 26.03.2021 जारी कर दी गयी है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर फिलहाल रोक लगा दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता प्रभावी कर दी है। निर्वाचन कार्य सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जरूरत है। ऐसे में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।