छात्रवृत्ति व फीस रिंबर्समेंट में स्कूल दिखा रहे हैं लापरवाही, DM साहब का यह है आदेश 

अध्यक्षता में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/ शुल्क प्रतिपूर्ति संबंधी जनपद स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति को लेकर विद्यालय स्तर पर छात्रवृत्ति डाटा कम फॉरवर्ड होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
 

आवेदन पत्रों को विद्यालयों द्वारा शत प्रतिशत प्राप्त करते हुए कॉलेज स्तर पर फारवर्ड कराने के निर्देश दिए गए।

पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/ शुल्क प्रतिपूर्ति संबंधी जनपद स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति की बैठक।

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/ शुल्क प्रतिपूर्ति संबंधी जनपद स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति को लेकर विद्यालय स्तर पर छात्रवृत्ति डाटा कम फॉरवर्ड होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।

 बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रों द्वारा भरे गए आवेदन पत्रों को विद्यालयों द्वारा शत प्रतिशत प्राप्त करते हुए कॉलेज स्तर पर फारवर्ड कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। समस्त विद्यालयों को इस कार्य में अपेक्षित तेजी लाने के निर्देश दे दिए जाए। विद्यालय विद्यालय स्तर पर छात्रवृत्ति डाटा कम फॉरवर्ड होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। 

जिलाधिकारी ने पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों तथा डाटा फॉरवर्डिंग में अपेक्षित तेजी लाए जाने के दृष्टिगत समस्त प्रधानाचायों/ प्राचार्य एवं संबंधित शिक्षण संस्थाओं की बैठक कल दिनांक 18 नवंबर को महेन्द्रा टेक्निकल इंटर कॉलेज, चंदौली में आहूत करने के निर्देश दिए जिसमें समस्त प्रधानाचार्य / प्राचायों की उपस्थिति अनिवार्य है। 

इस दौरान जिलाधिकारी ने प्राइवेट शिक्षण संस्थानों द्वारा फॉरवर्ड किए गए छात्रवृत्ति के डाटा के रैंडम सत्यापन कराने का निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को दिया। 


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।