चुनाव की ड्यूटी से जुड़े सभी अफसरों की जरूरी मीटिंग, 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में
 

चंदौली जिले में निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा और उससे जुड़े कार्यों पर चर्चा के लिए जिला अधिकारी के द्वारा एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है।
 

DM साहब ने बुलायी है मीटिंग

चुनाव की अपडेट तैयारी के साथ आएंगे सारे अफसर

यह है आदेश
 

चंदौली जिले में निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा और उससे जुड़े कार्यों पर चर्चा के लिए जिला अधिकारी के द्वारा एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है। जनपद में चुनाव से जुड़े समस्त अधिकारियों कि यह बैठक 1 फरवरी को जिलाधिकारी के कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अपराह्न 12:00 बजे बुलाई गई है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी की गयी सूचना के अनुसार इसमें सभी अधिकारियों अब तक की चुनाव संबंधी कार्यों की प्रगति के साथ प्रतिभाग करने का निर्देश दिया जा रहा है। ताकि स्थिति की समीक्षा की जा सके और आवश्यक जरूरी कार्यों को तत्काल पूरा किया जा सके।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी की गई इस सूचना के अनुसार चंदौली जनपद में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें 10 फरवरी से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया और उसके बाद चुनाव से संबंधित कार्यों व तैयारियों से जुड़ी जानकारियों और बातों पर चर्चा की जाएगी। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अधिकारियों से अपील की है कि वह निर्वाचन संबंधित कार्यों की वर्तमान प्रगति रिपोर्ट के साथ इस बैठक में अवश्य शामिल हों। निर्वाचन संबंधी कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।