DM ने 3 नाबार्ड की ओर से आयोजित तीन दिवसीय शरद महोत्सव का किया समापन
 

डीएम संजीव सिंह ने पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में नाबार्ड की ओर से आयोजित तीन दिवसीय शरद महोत्सव का समापन किया।
 

तीन दिवसीय शरद महोत्सव का समापन

चंदौली जिले के डीएम संजीव सिंह ने पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में नाबार्ड की ओर से आयोजित तीन दिवसीय शरद महोत्सव का समापन किया।

 इस दौरान उन्होंने नाबार्ड के इस पहल की सराहना। वहीं एसएचजी से जुड़ी महिलाओं के उत्त्पादों की बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध कराने पर जोर दिया।


उन्होंने महोत्सव में प्रदर्शित सभी स्टालों का अवलोकन किया। साथ ही उसमें प्रदर्शित वस्तुओं के गुणवत्ता की सराहना की। सभी उद्यमियों की ओर से की गई बिक्री पर हर्ष व्यक्त किया। एसएचजी की महिलाओं को समूह में पंचसूत्र के पालन पर भी जोर दिया। साथ ही महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने की अपील की। समूह की महिलाओं को समूह के फंड, आरएफ और सीआईएफ का सही-सही सदुपयोग करने का आदेश दिया। 


उन्होंने एलडीएम को ऋण वितरण प्रणाली को सरल करने का निर्देश दिया। ताकि महिलाओं को बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़े। 


डीएम ने कहा कि ओडीओपी के प्रोमोशन के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए।