मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लक्ष्य पूरा करने के लिए साहब ने कसी मातहतों की नकेल
चंदौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बैठक आला अधिकारियों के साथ की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन पत्रों को स्वीकृत करने की कार्यवाही तेजी से किया जाय।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहां की जनपद में अबतक 19 हजार आवेदन पत्रों के सापेक्ष 7341 आवेदन स्वीकृत किया जा चुका है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 275 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 251 आवेदन स्वीकृत जिसमें 12 लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में कहा कि महिला सशक्तिकरण राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लक्ष्य को निर्धारित समय में प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने पात्र बालिकाओं के आवेदन प्राप्त, लंबित आवेदनों का समय से निस्तारण करने तथा योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में कहा कि विकास खंडों पर लंबित पड़े आवेदनों को जांच कर समय से स्वीकृति कराने तथा योजना का व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाय। बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक नगरीय निकायों व समस्त खंड विकास अधिकारी गण लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन को भरवाने, जांच आदि का कार्य तेजी से कराने का निर्देश दिये ।
इस दौरान बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।