DM अस्पताल में भर्ती कराए हुए वृद्ध का कुशल क्षेम पूछने पहुंचे जिला अस्पताल, जानी हालात
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में बिछिया जीटी रोड पर पिछले दिन अचेत अवस्था में एक वृद्ध व्यक्ति पड़ा था। जिस पर जिलाधिकारी की नजर पड़ी तो जिलाधिकारी ने उस वृद्ध व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
आज बताते चले कि आज जिला अस्पताल जाकर जिलाधिकारी ने वृद्ध की ईलाज व स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ली । जिलाधिकारी ने वृद्ध व्यक्ति का स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्राप्त की और हालचाल पूछा साथ ही उनको बताया कि आप का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर परिवार में जाएंगे। बेहतर इलाज के लिए अलग-अलग चिकित्सक की तैनाती भी की गई है। जो पूरी मेहनत से देखभाल व उपचार कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि थाना खंडवा के ग्राम पंचायत घोसवा के रहने वाले हैं पिछले दिन अचेत अवस्था में पाया गया था जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करा कर उपचार किया जा रहा है। यह अपने घर से दिनांक 20 मई , 2021 से निकले थे भूलने की बीमारी की वजह से इधर-उधर भटक रहे थे इनके परिवार वालों ने थाना कंदवा में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को पूरी मेहनत से सेवा देकर स्वास्थ्य को स्वस्थ्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि इलाज बेहतर ढंग से चल रहा है । जल्दी स्वस्थ होकर अपने घर को जाएंगे। परिवार वाले यहां मौजूद है और खुश भी है।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।