DM की अध्यक्षता में संपन्न हुई शासन की प्राथमिकता, की गयी 37 बिंदुओं की समीक्षा
चंदौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों की 37 बिंदुओं की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में आवश्यक प्रगति बनाए रखें। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलना सुनिश्चित हो। योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही या हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराते हुए कृषकों को योजना से लाभान्वित कराने का निर्देश उपनिदेशक कृषि को दिए। सरकारी विभागों के विद्युत बकाए का अद्यतन भुगतान के संबंध में समस्त विभागों को अवशेष भुगतान शीघ्र कराने के निर्देश दिए।
बैठक में विद्युत विभाग द्वारा गलत डाटा प्रस्तुत करने पर उपस्थित अधिशासी अधिकारी विद्युत का स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति अत्यंत धीमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने असंतोष जाहिर करते हुए तेजी से पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने में अपेक्षित प्रगति लाए जाने हेतु गांवों में कोटेदारों का सहयोग लिया जाए साथ ही रोजगार सेवकों को भी इस कार्य में लगाया जाए। बताया गया कि जनसेवा केंद्रों के माध्यम से निशुल्क गोल्डन कार्ड बनाए जाने का प्रावधान है। इसमें लाभार्थियों से कोई शुल्क ना वसूला जाए ।
उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष आवासों के निर्माण में अपेक्षित प्रगति लाए जाने के निर्देश परियोजना निदेशक डीआरडीओ को दिए । प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत किसानों को निर्धारित बसिंचाई उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रचार प्रसार कर योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।
माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए शादी की तिथि निश्चित कर शीघ्र विवाह संपन्न कराए जाने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए । राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष महिला समूहों के गठन में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान माह में लक्ष्य के सापेक्ष 75 परसेंट से अधिक महिला म समूहों का गठन कर लिया जाए।राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत सत पोखरी पाइपलाइन योजना में बिछाई गई पाइप की गुणवत्ता खराब पाए जाने की शिकायत पर उसमें सुधार लाये जाने के पश्चात ही परियोजना को हैंडओवर किए जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम को दिया । सहकारी देयकों की वसूली की समीक्षा के दौरान दीर्घकालिक ऋणों की वसूली कम पाए जाने पर उसमें अपेक्षित प्रगति लाए जाने के निर्देश सहायक रजिस्टर कॉपरेटिव को दिए।
जिलाधिकारी ने चंदौली में मझवार के अंतर्गत निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में और तेजी लाते हुए माह के अंत तक इसे पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज के निर्माण पूर्ण होने से जन सामान्य के आवागमन में सुविधा होगी ।
समीक्षा के दौरान निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में पशुओं के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थायें चारा ,पानी ,दवाइयों इत्यादि का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि अवशेष 378 पशुओं को अविलंब आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाए पशुओं का लक्ष्य के सापेक्ष समय से टीकाकरण करा दिया जाए , मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का भुगतान समय से सुनिश्चित हो। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष आवासों का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करा लिया जाए। लाभार्थियों को आवास की किस्ते नियमानुसार समय से उपलब्ध कराए जाने के निर्देश परियोजना निदेशक डूडा को दिए ।
जिलाधिकारी ने जनपद में मत्स्य पालन हेतु शत प्रतिशत तालाबों का आवंटन अभिलंब करा लेने के निर्देश सहायक निदेशक मत्स्य को दिए। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था ,निराश्रित महिला एवं दिव्यांग पेंशन योजनाओं के लंबित आवेदन पत्रों को अभिलंब स्वीकृत करा लिया जाए ,इन्हें अनावश्यक लंबित कतई ना रखा जाए । कुछ स्कूल / कालेजों द्वारा छात्रों की छात्रवृत्ति मिलने में अनावश्यक व्यवधान की शिकायतें मिलने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल जांच कर इसका समुचित निराकरण कराए जाने का निर्देश दिया ।
उन्होंने कहा कि गलत मंशा या परेशान करने की नियत रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों के निर्माण में तेजी लाए जाने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि अवशेष पंचायत भवनों एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण अतिरिक्त प्रयास करते हुए तेजी से पूरा करा लिया जाए । पूर्व में निर्मित मरम्मत योग्य पंचायत भवनों का मरम्मत करवाया जाए तथा सभी पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित करने की शीघ्र कार्रवाई कराएं ।
जिलाधिकारी ने जनपद में जर्जर विद्यालयों /भवनों का नियमानुसार ध्वस्ती करण की कार्रवाई कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अवशेष आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराए जाने का निर्देश संबंधित कार्यदाई एजेंसी को दिया।
इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी ,पीडी डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक ,डीसी मनरेगा, डी सी एन आर एल एम ,उपनिदेशक कृषि ,जिला अर्थ संख्या अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, आयुक्त उद्योग ,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।