डीएम एसपी ने की सकलडीहा कोतवाली में की शांति कमेटी की बैठक
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में होली पर्व के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व थाना प्रभारी गण के साथ कोतवाली सकलडीहा परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपस्थित गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता कर अपेक्षा की गयी कि आगामी होली पर्व पर किसी भी धार्मिक स्थल आदि पर भीड़ एकत्रित न करें एवं पर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। डीजे आदि का प्रयोग न करने, किसी की इच्छा के विपरीत उसपर रंग अथवा गुलाल आदि न लगाये।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव व जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी से अनुरोध किया गया कि होली पर्व खुशियों का त्योंहार है।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने आये लोगों से कहा कि अपने परिवार व आप-पास के व्यक्तियों को भी प्रेरित एवं जागरूक करें। सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगो को सचेत/जागरूक किया गया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी होली पर्व को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं शासन के निर्देशों का अरक्षशः पालन कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गए। तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ सकलडीहा कस्बे में पैदल गस्त कर आम जनमानस/व्यापारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिसमें लोगों से अपेक्षा की गयी कि आगामी पर्वों को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का सभी पूर्णतः पालन करें प्रतिष्ठानों पर भी सोशल डिस्टेंसिगं, सैनेटाइजर व मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
इस मौके पर एडिशनल एसपी दयाराम सरोज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सकलडीहा प्रेम प्रकाश मीणा, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा श्रुति गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा अवनीश कुमार राय थाना कंदवा, धीना, धनापुर, बलुआ, सत्य प्रकाश गुप्ता, विवेक जायसवाल, राजीव दीक्षित डब्बू , गोविंद सोनकर, इम्तियाज, कमलेश यादव, संतोष सोनी, शैलेंद्र पांडे, संतोष रस्तोगी, नंदन राय, सुमित रस्तोगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप यादव, संतोष यादव, सरिद्वार यादव, गिरधारी जायसवाल, राजेश सेठ, शैलेंद्र मिश्रा, पुतुल यादव, अजीत इत्यादि उपस्थित रहे