मतदान के दिन 24 घंटे अस्पतालों में रहेंगे चिकित्सक व कर्मचारी, आ गया ये फरमान
 

चुनाव के दृष्टिगत स्वास्थ्य महकमे को सतर्क कर दिया गया है। 31 मई से ही जिला अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी की विशेष व्यवस्था होगी।
 

अतिरिक्त बेड के साथ ही दवा इंजेक्शन आदि की सुविदा बढ़ी

सभी अस्पतालों ने कराई जा रही है व्यवस्था

सीएमओ ने रद्द किए सभी कर्मचारियों के अवकाश

चंदौली मतदान के दिन सभी सीएचसी और पीएचसी के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी सतर्क रहेंगे। चुनाव को देखते हुए उनकी छुट्टी रद कर दी गई है। वह 24 घंटे अस्पताल में उपस्थित रहेंगे। आपातकालीन कक्ष में अतिरिक्त सुविधाएं रहेगी। इससे यदि कहीं किसी प्रकार की दिक्कत होगी तो त्वरित उपचार किया जाएगा।

आपको बता दें कि मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाईके राय की ओर से सभी सीएचसी और पीए‌चसी प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं। लोकसभा चुनाव के लिए एक जून को मतदान है। चुनाव के दृष्टिगत स्वास्थ्य महकमे को सतर्क कर दिया गया है। 31 मई से ही जिला अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी की विशेष व्यवस्था होगी। अतिरिक्त बेड के साथ ही दवा, इंजेक्शन आदि की व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मतदान के दिन अवकाश नहीं रहेगा। यदि कोई ड्यूटी पर नहीं रहेगा तो कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ की ओर से सभी को निर्देश दिया गया है।


इस संबंध में सीएमओ ने बताया कि सभी को निर्देश दिया गया है। गर्मी अधिक है ऐसे में मतदान केंद्र पर कोई मतदाता या मतदान कर्मी अचानक बीमार पड़े तो उसके प्राथमिक उपचार की व्यवस्था वहीं पर रहेगी। इस कार्य में 300 लोगों की ड्यूटी लगी है। सभी एंबुलेंस भी सक्रिय रहेंगी। इस पर पर्याप्त दवा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है।