अब साहब के कार्यालय व घरों में काम नहीं करेंगे सफाईकर्मी, एक निलंबित

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के अधिकारियों की निजी सेवा या कार्यालयों में तैनात सफाईकर्मी अब अपने आवंटित राजस्व ग्रामों में सफाई कार्य करेंगे। कोरोना के दृष्टिगत सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को शासन स्तर से यह निर्णय लिया गया है। निर्देश प्राप्त होते ही डीपीआरओ ने सभी सहायक विकास अधिकारियों से निजी सेवा में लगे कर्मियों की सूची
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के अधिकारियों की निजी सेवा या कार्यालयों में तैनात सफाईकर्मी अब अपने आवंटित राजस्व ग्रामों में सफाई कार्य करेंगे। कोरोना के दृष्टिगत सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को शासन स्तर से यह निर्णय लिया गया है। निर्देश प्राप्त होते ही डीपीआरओ ने सभी सहायक विकास अधिकारियों से निजी सेवा में लगे कर्मियों की सूची मांगी है ताकि ग्राम पंचायतों में तैनाती की जा सके।

अधिकारी आवासों और सरकारी कार्यालयों में आराम फरमा रहे सफाई कर्मचारियों को अब झाड़ू उठानी होगी। कोरोना संकट के मद्देनजर शासन ने गांवों की सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है। निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश शासन किजल सिंह ने निर्देश जारी किया है कि कोविड 19 के प्रचार-प्रसार को रोकने के लिए जिलों की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखना आवश्यक है।

ऐसे में जनपदीय अधिकारियों की निजी सेवा में तैनात पंचायत राज विभाग के समस्त सफाई कर्मचारियों को उनके आवंटित राजस्व गांवों में तैनात किया जाए। निर्देश यह कि ऐसे सभी सफाईकर्मियों को तत्काल कार्यमुक्त करते हुए उनके आवंटित गांवों में तैनात करें। हालांकि शासन स्तर से पूर्व में भी इस तरह के निर्देश जारी होते रहे हैं, लेकिन सफाईकर्मी जुगाड़ लगाकर सरकारी दफ्तरों में ही जमे रहते हैं।

जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि सहायक विकास अधिकारियों से सूची मांगी गई है। उपलब्ध होते ही सबकी तैनाती संबंधित गांव में कर दी जाएगी।

जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने नौगढ़ ब्लाक के जलजलवां गांव में तैनात सफाईकर्मी अवधेश कुमार को निलंबित कर दिया। आरोप है कि विगत मार्च माह में ग्राम पंचायत जरहर के जलजलवां में तैनाती के बाद एक दिन भी गांव में नहीं गए। उन्हें खंड विकास अधिकारी नौगढ़ के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया, लेकिन निर्देशों की अवहेलना की। बहरहाल सफाईकर्मी को निलंबित करने के साथ अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच सौंपी है।