चार सफाईकर्मियों को DPRO ने किया सस्पेंड, नेताजी करने लगे पैरवी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्माचारी दुबे ने लॉकडाउन के दौरान गांवों की सफाई में लापरवाही बरतने वाले चार सफाईकर्मियों को गुरुवार को निलंबित कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद अधिकारियों की टीम ने गांवों में निरीक्षण किया तो चहुंओर गंदगी का आलम देखने को मिला।
यह भी कहा जा रहा है कि कुछ सफाईकर्मियों की ओर से जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कार्रवाई न करने के लिए अधिकारियों पर लगातार दबाव बनवाया जा रहा था। इस पर डीपीआरओ ने सख्त रुख अख्तियार किया है।
चहनियां ब्लाक के कल्याणपुर कला गांव में सफाईकर्मी गौरव बहिन की नियुक्ति की गई है। पिछले दिनों अधिकारियों ने गांव में पहुंच निरीक्षण किया तो चारों तरफ गंदगी दिखी। कुछ ऐसी ही स्थिति कल्याणपुर खुर्द गांव में भी देखने को मिली। यहां तैनात सफाई कर्मचारी नीलम कुमारी गांव में मौजूद नहीं थी। ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि सफाई कर्मचारी बराबर अनुपस्थित रहती हैं।
हसनपुर गांव में तैनात दुर्गा देवी भी गायब थीं। गांव में गंदगी का बोलबाला था। बोदार खुर्द गांव में जगह-जगह कूड़े का ढेर मिले। ग्रामीणों ने सफाई कर्मचारी हेमलता के कभी-कभार ही गांव आने की सूचना अधिकारियों को दी। सफाईकर्मियों को गांवों के निरीक्षण की जानकारी मिली तो जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कार्रवाई न करने के लिए दबाव बनाने लगे।
लेकिन अधिकारियों की रिपोर्ट मिलने के बाद डीपीआरओ ब्रह्माचारी दुबे ने चारों महिला सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।
उन्होंने अपर जिला पंचायती राज अधिकारी को मामले की जांच करके एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। डीपीआरओ ने बताया कि जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं करने तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दबाव बनाने पर चार सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान चारों सफाईकर्मियों को ब्लाक मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।