सैयदराजा में बनने वाले मेडिकल कालेज के शिलान्यास की याद फिर से दिला रहे सांसदजी, पराली पर दिया आश्वासन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show केंद्रीय मंत्री एवं सासंद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि सैयदराजा में बनने वाले मेडिकल कालेज का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द करेंगे। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इससे मेडिकल की पढ़ाई के साथ इलाज की बेहतर सुविधा जिले के लोगों को मिलेगी। शनिवार को चिरईगांव स्थित मां रेहड़ा भगवती मंदिर परिसर
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

केंद्रीय मंत्री एवं सासंद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि सैयदराजा में बनने वाले मेडिकल कालेज का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द करेंगे। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इससे मेडिकल की पढ़ाई के साथ इलाज की बेहतर सुविधा जिले के लोगों को मिलेगी। शनिवार को चिरईगांव स्थित मां रेहड़ा भगवती मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं से वार्ता के दौरान उन्होंने ने बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि बिहार बार्डर पर 10 एकड़ में बनने वाले इस मेडिकल कालेज से जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी। उन्होंने तिथि की घोषणा तो नहीं की लेकिन कहा कि सीएम जल्द ही इसका शिलान्यास करेंगे। वहीं चिरईगांव में बन रहे अस्पताल के लिए सैयदराजा विधायक व प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम के नेतृत्व में प्रदेश में जरूरतमंदों तक योजनाएं पहुंच रहीं हैं और इसका लाभ लोगों को मिल रहा है। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने विभिन्न समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया गया।

किसानों ने पराली का मुद्दा उठाया तो केंद्रीय मंत्री व विधायक ने किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। परेवा निवासी दिलीप सिंह ने किसानों की जमीन की सर्किल रेट बढ़ाए जाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी से विमर्श कर इसके समाधान का भरोसा दिया। वहीं प्रमोद कुमार पासवान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बकाए मानदेय के भुगतान कराने के लिए आग्रह किया। इसके अलावा जिगना में पीपा पुल के निर्माण की मांग पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर विचार कर पुल का निर्माण कराया जाएगा।

इससे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करने पर खुशी जताई और आगे भी पार्टी को मजबूत करने के साथ ही जरूरतमंदों तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए निर्देश दिया। इस मौके पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, दर्शना सिंह, चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल, उमाशंकर सिंह, अजीत सिंह, सूर्यमुनी तिवारी मौजूद रहे।