PM आवास योजना की पात्रता सूची निर्धारण समिति में डॉ. परशुराम सिंह नामित, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने किया समिति में नामांकन
डॉ. परशुराम सिंह को अपीलिएट कमेटी में दी गई जिम्मेदारी
हर गरीब को मिलेगा उसका आवास का अधिकार: डॉ. परशुराम
चंदौली के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने अपीलिएट कमेटी में वृक्ष बंधु डॉक्टर परशुराम सिंह को नामित किया है। अपीलिएट कमेटी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सर्वेक्षण, पात्रता सूची का निर्माण, पात्रता सूची में प्राथमिकता का निर्धारण आदि शिकायतों के निस्तारण के लिए गठित की गई है। जिसमें डॉ परशुराम सिंह को नामित किए जाने से क्षेत्रीय जनों में हर्ष व्याप्त है।
बता दें कि अपीलिएट कमेटी में गठन के बाद कटवां माफी गांव में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ परशुराम सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले गरीबों को मकान में किसी तरह की नाइंसाफी नहीं होने दिया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी की योजना के अनुरूप गांव के हर गरीब को आवास योजना का पूरी तरह से लाभ दिया जाएगा, और इसमें पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी। ताकि कोई गरीबों के हक पर डाका ना डाल सके। ताकि इनके खुद का मकान होने का सपना पूरा हो सके।
उन्होंने कहा कि जिले में आवास की पात्रता रखने वाली गरीब तबके के लोगों को बिना बिचौलिए को आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति में नामित अधिकारी कार्य को पूरी पारदर्शिता से अंजाम देंगे।