श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष बने डॉ सरवर आलम व महामंत्री अमिय पाण्डेय
 

चंदौली जिले के सैयदराजा में शुक्रवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उ0प्र0 नगर इकाई सैयदराजा की आवश्यक बैठक नगर स्थित दुल्हन पैलेस के हाल में सम्पन्न हुई। 

 

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष बने डॉ सरवर आलम

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री बने अमिय पाण्डेय

चंदौली जिले के सैयदराजा में शुक्रवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उ0प्र0 नगर इकाई सैयदराजा की आवश्यक बैठक नगर स्थित दुल्हन पैलेस के हाल में सम्पन्न हुई। 


इस बैठक में सर्वसम्मति से नगर के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्वी उत्तरप्रदेश संयोजक करुणापती तिवारी व मुगलसराय नगर अध्यक्ष फ़ैयाज़ अंसारी उपस्थित  हुए । जिन्होंने अध्यक्ष और महामंत्री की अधिकारिक घोषणाएं की । जिसमे नगर सैयदराजा इकाई के समस्त पत्रकारिता से जुड़े यूनियन के सदस्यों ने डॉ0 सरवर आलम को नगर अध्यक्ष व अमिय पाण्डेय को महामंत्री चुना गया।


इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके साथ ही नए व पुराने सदस्यों का फार्म भी भरा गया। 


वहीं इस बैठक में मुख्य रूप से परमानन्द चौधरी ज्ञान शिखा टाइम्स, मानवेंद्र जायसवाल स्टेट मीडिया, सैफ अली इद्रीसी परफेक्ट मिशन ,अलीमुद्दीन वारसी काशिवार्ता ,गोविन्द प्रजापति, व राकेश शर्मा जिला महामंत्री मौजूद रहे।