सड़क दुर्घटना में टैंकर चालक की मौत, क्लीनर हुआ घायल
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर निकाला
नींद आने से हो गया था एक्सीडेंट
चंदौली जिले में नेशनल हाईवे पर हुई एक सड़क दुर्घटना के दौरान तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस घटना में टैंकर चालक की मौत हो गई है जबकि उसका क्लीनर घायल बताए जा रहा है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि चालक को नींद आने से या दुर्घटना हुई है। वाराणसी से गया के लिए दूध का टैंकर लेकर जा रहा था तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर यह दुर्घटना हो गई।
इस दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर टैंकर में फंसे चालक और क्लीनर को बाहर निकाला। इस घटना में चालक की मौके पर मौत हो गई है जबकि क्लीनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।