स्कूल व कालेज के आसपास नशीले पदार्थों रोकी जाए, ऐसे लोगों पर हो कार्रवाई
 

 जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग बेहतर तरीके से कार्य करें। अगर कही पे कोई मामला संदिग्ध हालात में दिखाई पड़ते हैं, तो अपने उच्चस्तरीय अधिकारी को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
 

नशा मुक्ति की बैठक में फरमान

कलेक्ट्रेट में डीएम-एसपी की मीटिंग में यह निर्देश

जमीन के विवादों को हल कराने की करें पहल

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे तथा पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं NCORD नशा मुक्ति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सबको निर्देशित करते हुवे कहा कि नशा मुक्ति से सम्बंधित जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। लोगों के बीच इसका व्यापक प्रचार- प्रसार बैनर पोस्टर तथा अन्य माध्यमों से कराया जाय,स्कूल कालेजों में संस्थाओं के माध्यम से नशा मुक्ति जागरूकता का कार्यक्रम कराया जाए। स्कूल व कालेजों के आस- पास पान, सिगरेट तम्बाकू सहित अन्य नशा की बस्तुओं की बिक्री होने से रोका जाय।

 जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग बेहतर तरीके से कार्य करें। अगर कही पे कोई मामला संदिग्ध हालात में दिखाई पड़ते हैं, तो अपने उच्चस्तरीय अधिकारी को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जमीन संबंधित विवाद में संयुक्त टीम (पुलिस व राजस्व) एक सप्ताह तक नहीं गए हो तो टीम न जाने का कारण संबंधित उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी जांच करें। जॉच में लापरवाही मिलने पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।