जिला आपूर्ति अधिकारी का हुआ स्थानांतरण, सिद्धार्थनगर भेजे गए देवेंद्र प्रताप सिंह
तबादले के बाद जिला पूर्ति कार्यालय में दी गयी विदाई
कार्यशैली व व्यवहार की सराहना करते लोग हुए इमोशनल
स्मृति चिह्न, शाल व बुके देकर की उज्ज्वल भविष्य की कामना
4 साल के कामकाज की हुयी सराहना
चंदौली जिले के जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह का स्थानांतरण सिद्धार्थनगर जिले में हो गया है, जिस पर शनिवार की शाम को जिला पूर्ति कार्यालय पर उनका विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने उनकी कार्यशैली व व्यवहार की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विदाई के लिए आयोजित संक्षिप्त समारोह में उन्हें स्मृति चिह्न, शाल व बुके देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ नए जिला पूर्ति अधिकारी के आगमन तक क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अनिल यादव जी ने कार्यभार ग्रहण किया ।
बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम कार्यालय स्टाफ की तरफ से जिला पूर्ति कार्यालय में स्थानांतरित जिला पूर्ति अधिकारी का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान श्रीमान अनिल यादव ने स्थानांतरित डीएसओ देवेन्द्र प्रताप सिंह जी को फूल माला व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इसके अलावा स्टाफ के अन्य कर्मचारियों ने भी फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया।
इस अवसर पर पूर्व डीएसओ डीपी सिंह ने कहा कि नौकरी करने वालों के लिए स्थानांतरण एक सतत् प्रक्रिया है। लगभग चार साल के कार्यकाल में उन्हें जो जनपदवासियों से स्नेह मिला है, उसे वह भूल नहीं पाएंगे। यहां आने पर उन्हें कुछ अजीब जरूर लगा था, लेकिन यहां से जाने पर अब कष्ट हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के स्टाफ के लोगों ने कार्य करने में उनका भरपूर सहयोग किया। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
अंगवस्त्रम पहनाते हुए अनिल यादव ने कहा कि डीएसओ साहब हम लोगों के लिए परिवार के गार्जियन की भांति थे, वह हम लोगों को हमेशा कार्य के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए हम लोगों को मोटिवेट करते रहते थे। श्रीमान जी बहुत ही व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के थे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी, पूर्ति निरीक्षक विक्रांत श्रीवास्तव, वरिष्ठ लिपिक श्यामसुंदर वर्मा, नितिन कुशवाहा, नीरज, कोटेदार संघ के अध्यक्ष बृजेश सिह आदि उपस्थित रहे।