छात्रों की बनेगी ई-मेल आइडी, आसानी से मिलेगी प्रवेशपत्र, परिणाम समेत जरूरी सूचनाएं
छात्रों की बनेगी ई-मेल आइडी
आसानी से मिलेगी प्रवेशपत्र
परिणाम समेत जरूरी सूचनाएं
जनपद में 28 राजकीय, 34 सहायता प्राप्त व 184 वित्त विहीन इंटर कालेज हैं। इनमें लगभग 1.26 लाख छात्र पंजीकृत हैं। इनमें से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 59 हजार 557 छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। इसी बीच सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड की तरह माध्यमिक शिक्षा विभाग विद्यालयों को हाईटेक करने में भी जुटा है। यह व्यवस्था कारगर हो, इसके लिए कालेजों को अपनी वेबसाइट तैयार करने के साथ ही छात्रों की ई-मेल आइडी बनवाने का निर्देश दिया गया है। स्कूल की वेबसाइट बनने से छात्रों की ई-मेल आइडी पर बोर्ड सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से कर सकेगा।
अभी तक बोर्ड परीक्षार्थियों को परिषद की ओर से प्रवेश दिए जाने की व्यवस्था है। परिणाम जानने के लिए भी साइबर कैफे पर जाना पड़ता या फिर मोबाइल फोन से वेबसाइट पर अवलोकन करना पड़ता रहा। अब यह सुविधाएं उनको सीधे उनकी ई-मेल पर मिल सकेंगी।
आप को बता दें कि अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ल ने इस व्यवस्था को अमल में लाने के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है।
छात्र अपने मोबाइल फोन या सहज सेवा केंद्र से ई-मेल आइडी बना सकते हैं। परिषद के नए आदेश, अध्ययन सामग्री, छात्रों के डाटा में कोई गड़बड़ी की सूचना, परीक्षा केंद्रों की सूचना समेत तमाम जानकारियां सीधे मेल पर मिल सकेंगी। यदि कोई नया आदेश जारी होता है तो उसकी भी जानकारी छात्रों को मेल पर ही भेजी जाएगी। इससे उन्हें सहूलियत होगी।
कक्षा छात्रों की संख्या9th - 34743
10 -th - 32568
11 32754
12 26989
इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीपी सिंह ने बताया कि विद्यालय की वेबसाइट व छात्रों के ईमेल बनवाने का निर्देश मिला है। इस बाबत सभी प्रधानाचार्यों को अवगत करा दिया है। परिषद की योजना है कि छात्रों को सीधे मेल पर ही सभी सूचना उपलब्ध कराई जाएं। स्कूल की ओर से अपनी वेबसाइट के साथ पंजीकृत छात्रों की ई-मेल आइडी तैयार नहीं करने की दशा में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।