स्कूलों में आज से मनाया जा रहा शिक्षा सप्ताह, 29 जुलाई तक होंगे आयोजन
 

चंदौली जिले के राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चार वर्ष पूरे होने पर शिक्षा विभाग में सोमवार से शिक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें सात दिनों तक विद्यालयों में शिक्षा को लेकर विशेष गतिविधियां होंगी।
 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 4 वर्ष पूरे होने का जश्न

शिक्षा विभाग मना रहा है शिक्षा सप्ताह

22-29 जुलाई तक हर दिन होंगे कार्यक्रम 

 

चंदौली जिले के राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चार वर्ष पूरे होने पर शिक्षा विभाग में सोमवार से शिक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें सात दिनों तक विद्यालयों में शिक्षा को लेकर विशेष गतिविधियां होंगी। माध्यमिक, बेसिक शिक्षा विभाग ने मनाने की तैयारियां पूरी कर ली है।

आपको बता दें कि जिले में 248 माध्यमिक, 1185 परिषदीय व दस कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हैं। इनमें 3.30 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इन स्कूलों में शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियां होंगी। इसमें शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) दिवस, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) दिवस, खेल दिवस, सांस्कृतिक दिवस, कौशल और डिजिटल पहल दिवस, मिशन जीवन के लिए इको क्लब व पोषण दिवस सहित अन्य को लेकर कार्यक्रम कराए जाएंगे।

बताते चलें कि यह सप्ताह का उद्देश्य चौथी वर्षगांठ के अवसर पर एनइपी के तहत प्रारंभ किए गए परिवर्तनकारी सुधारों के संबंध में महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। शिक्षा सप्ताह का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों के बीच सहयोग और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही नीति निर्माताओं और शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न हितधारकों की सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

ऐसा है पूरा कार्यक्रम
22 जुलाई- सोमवार टीएलएम डे 
23 जुलाई- मंगलवार एफएलएन डे 
24 जुलाई- बुधवार स्पोटर्स डे 
25 जुलाई गुरुवार कल्चर डे 
26 जुलाई- शुक्रवार स्किलिंग और डिजिटल इंसटेटिव डे 
27 जुलाई शनिवार- इको क्लब डे 
28 व 29 जुलाई- रविवार/सोमवार - कंम्युनिटी  इन्वाल्वमेंट डे ।


इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव ने बताया कि शिक्षा सप्ताह मानने के लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित कर दिया गया है। वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से इसकी मानीटरिंग भी की जाएगी। किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसे लेकर सजग किया गया है।