घरों में ही अदा की ईद की नमाज, फोन व दूर से दी गयी मुबारकबाद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के तमाम इलाकों में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन के अपील पर मुस्लिम समाज ने ईद की नमाज अपने घरों में अदा किया। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जहां सरकार का यह सख्त निर्देश था एक जगह काफी लोग इकट्ठा नहीं होंगे,
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के तमाम इलाकों में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन के अपील पर मुस्लिम समाज ने ईद की नमाज अपने घरों में अदा किया।

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जहां सरकार का यह सख्त निर्देश था एक जगह काफी लोग इकट्ठा नहीं होंगे, जिसको देखते हुए मस्जिदों के मौलाना साहब ने भी अपने समाज के लोगों से यह अपील किया की ईद की नमाज इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए अपने घरों में पढ़ें।

जिसे देखते हुए मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा बड़े ही सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद की नमाज अपने घरों में अदा की गई और सुबह से ही एक दूसरे को फोन द्वारा ही बधाई देने का सिलसिला चलता रहा।

लोगों का कहना है कि ऐसा वाकया पहली बार है कि किसी बीमारी से बचने के लिए ईद की नमाज अपने अपने घरों में पढ़ी जा रही है । इसलिए सबसे यह अपील कि ईद सौहार्द पूर्ण भाईचारा का त्यौहार है । अगर एक जगह इकट्ठा होने से कोरोना संक्रमण की बीमारी फैलने की आशंका बढ़ती है तो अल्लाह सब के दिलों में रहता है। कहीं भी रहकर नमाज अदा की जा सकती है।

इसलिए हम लोगों ने पूरे अपने समाज के साथ सभी लोगों से यह अपील कर रखी है कि मस्जिद में कोई भी नमाज अदा करने के लिए नहीं आएगा, जो लोग भी ईद की नमाज अदा करना चाहते हैं वह लोग अपने घरों पर ईद की नमाज अदा करेंगे व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे तथा किसी से गले नहीं मिलते हुए दूर से ही सभी को ईद की बधाई देंगे।