एक बार फिर से मोदी सरकार, दीवाल पेंटिंग में कर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने की अपील

विधायक ने कहा कि देश के विकास के लिए देश में स्थिरता के साथ साथ देश में स्थिर सरकार की जरूरत है। इसलिए इस दीवार लेखन कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी लोग एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने की अपील करते हैं।
 

सैयदराजा बाजार में बस स्टैंड पर अभियान

लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी

स्लोगन लिखकर लोगों से की अपील   

चंदौली जिले के सैयदराजा बाजार में बस स्टैंड पर लोक सभा चुनाव-2024 के लिए भाजपा द्वारा आयोजित दीवार लेखन कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सैयदराजा विधायक  सुशील सिंह ने क्षेत्र वासियों से  अपील किया कि फिर से एक बार मोदी सरकार बनायें और देश को आगे बढ़ायें।

विधायक ने कहा कि देश के विकास के लिए देश में स्थिरता के साथ साथ देश में स्थिर सरकार की जरूरत है। इसलिए इस दीवार लेखन कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी लोग एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने की अपील करते हैं। दीवार पर चुनाव चिन्ह बनाने के साथ ही स्लोगन लिखें कि एक बार फिर मोदी सरकार, इस बार भाजपा 400 के पार।

दीवार  लेखन अभियान बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी एक बार फिर  तीसरी बार देश की जनता के सहयोग से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी संकल्पित है। इसके लिए देश और प्रदेश की जनता अपना मन बना चुकी है।

नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर पूरे देश को भरोसा है और कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास का हमारा ध्येय , निश्चित आयाम प्राप्त करेगा।

इस मौके पर विशाल मधेशिया, अमित अग्रहरी, सोनू सिंह सिधना, आलोक सिंह, नागा वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।