बिना मीटर रीडिंग के चंदौली के कई इलाकों में आ रहा है बिजली का बिल, विभाग की मनमानी से परेशान हैं लोग    

चंदौली जिले में बिजली विभाग की मनमानी से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। बिना बिल की रीडिंग के मनमाने तरीके से बिल भेजा जा रहा है और मनमाने तरीके से बिल के बकाए की वसूली की जा रही है।
 

मनमाने बिजली बिल से लोगों के छूट रहे पसीने

ग्रामीणों ने लगाया आरोप

लापरवाही के चलते चार से पांच महीने बाद की जाती है मीटर रीडिंग

 बिल का भुगतान होने के बावजूद बिजली विभाग भेज रहा है बिल 

चंदौली जिले में बिजली विभाग की मनमानी से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। बिना बिल की रीडिंग के मनमाने तरीके से बिल भेजा जा रहा है और मनमाने तरीके से बिल के बकाए की वसूली की जा रही है। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही के चलते उपभोक्ताओं के यहाँ मनमानी बिजली बिल आ रही है। जिससे उपभोक्ता काफी परेशान है। 


उपभोक्ताओं का कहना है कि एक तरफ तो लापरवाही के चलते मीटर रीडिंग चार से पांच महीने बाद की जाती है। जबकि मीटर रीडिंग प्रत्येक महीने के समाप्ति पर कराई जानी चाहिए। जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने कहा कि घरेलू बिजली कनेक्शन लिये है और बिजली विभाग का भुगतान कर चुके है। फिर भी मनमाने तरीके से बिजली की बिल भेजी गयी है। वहीं कई लोगों के तो मीटर में भी गड़बड़ी है इसके बाद भी मनमानी बिजली बिल भेजकर वसूली की जा रही है। 


उपभोक्ताओं ने मनमाने बिजली बिल से परेशान होकर इसमें सुधार लाने की मांग की है और कहा कि यदि मीटर लगाया गया है तो मीटर की रीडिंग करके बिल भेजा जाना चाहिए। मनमाना बिल भेजकर उपभोक्ताओं को परेशान करने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।