20 बकाएदारों की काटी बिजली, 2 कटियामार भी दबोचे गए
 

चंदौली बाजार के कई इलाकों में अवैध कनेक्शन के जरिए बिजली चोरी की जा रही है और इसी शिकायत पर इस तरह का अभियान चलाकर ऐसे लोगों को पकड़ा जा रहा है।
 

बिजली विभाग का चेकिंग अभियान तेज

चंदौली जिला मुख्यालय व बाजारों में हो रही कार्रवाई

पकड़े गए दो अवैध 2 कटियामार

चंदौली जिले में बिजली विभाग आजकल अपना अपना चेकिंग अभियान तेजी से चला रहा है। जिसमें चंदौली जिला मुख्यालय व बाजारों में अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान 20 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटने के साथ-साथ 2 कटियामारों पर कार्रवाई की गयी। अधिकारियों ने कहा है कि यह अभियान आगे भी चला जाएगा तथा बकायेदारों से वसूली की प्रक्रिया जारी रहेगी।

 इसे भी देखे .....कूड़े खुर्द गांव के दो युवक नमो घाट पर गंगा में डूबे, गोताखोरों के माध्यम से तलाश जारी

 एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव और अवर अभियंता सुनील खराब कुमार के नेतृत्व में बड़े बड़े बकायेदारों से वसूली करने का काम तेज कर दिया गया है। वहीं बकाया नहीं जमा करने वाले 20 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिया गया है। इसके साथ ही साथ मौके पर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए दो लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की गयी है।

 बताया जा रहा है कि एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों के आदेश पर एक चेकिंग अभियान चला रखा है। इस दौरान अलग-अलग इलाकों में जाकर बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं और बिजली चोरी करने वालों को पकड़ कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। चंदौली बाजार के कई इलाकों में अवैध कनेक्शन के जरिए बिजली चोरी की जा रही है और इसी शिकायत पर इस तरह का अभियान चलाकर ऐसे लोगों को पकड़ा जा रहा है।

 

 बिजली विभाग और उनके सभी के खिलाफ बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान को चलाए जाने के दौरान अभिषेक कुमार सिंह, सोमारू, रामप्रवेश पांडे, पवन कुमार, जितेंद्र कुमार सहित तमाम विद्युत विभाग के कर्मचारी और सहयोगी शामिल थे।