पूर्व बसपा विधायक ने की इंस्पेक्टर अजय सिंह के परिवार की मदद, बेटे को दिए दो लाख
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के चनहटा (खुरहुजा) निवासी इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह की कोरोना से मौत के बाद उनके परिवार को सांत्वना देने शनिवार की देर शाम बलिया के रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह पहुंचे थे। उन्होंने परिवार के लोगों को ढांढस बधाया। साथ ही इंस्पेक्टर अजय सिंह के परिवार से मिले।
बताया जा रहा है कि उन्होंने अजय के पिता एवं बड़े बेटे सूर्य प्रताप सिंह को दो लाख रूपए की आर्थिक मदद की है। विधायक ने परिवार और बेटे को भरोसा दिलाया कि ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ इंस्पेक्टर के बच्चों की पढ़ाई लिखाई में कोई कमी महसूस नहीं होने दिया जाएगा।
पूर्व विधायक उमाशंकर ने कहा कि पुलिस विभाग में इस तरह के इंस्पेक्टर बिरले ही मिलते हैं, जिन्होंने पूरी ईमानदारी से अपनी सेवा देते हुए कोरोना की जंग में हार गए। उनकी ईमानदारी यह रही कि उनके निधन के बाद जब उनका बैंक खाता देखा गया तो मात्र 900 रुपये ही निकले और पता चला कि पीएफ से भी लोन ले रखे हैं। ऐसे पुलिसकर्मी पर पुलिस विभाग और हम सभी को गर्व है। वह प्रतापगढ़ में क्राइम प्रभारी थे। कोरोना से संक्रमित होने के बाद प्रयागराज में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। इस दौरान अजय सिंह,हरि सिंह और सोनू मौजूद थे।
चकिया। नगर के पूर्वी बाजार में स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समिति के द्वारा किसानों को यूरिया न दिये जाने तथा यूरिया की कालाबाजारी की आशंका से परेशान किसानों ने समिति के परिसर में हंगामा किया। क्रय-विक्रय समिति से रविवार को सचिव की मौजूदगी में मनमाने ढंग से यूरिया की बिक्री किये जाने तथा अपने खास लोगों को खाद देने से किसान भड़क गए तथा हमांगा करने लगे। सूचना मिलने पर अखिल भारतीय किसान सयभा के नेता लालंचद भी मौके पर पहुंचे तथा किसानों को खाद देने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानोंको खाद न देकर सचिव द्वारा अपने खास लोगों को मनमाने ढंग से खाद की बिक्री की जा रही है, इस पर रोक लगाना आवश्यक है।