रामकिशुन ने बिजली विभाग आफिस में बोला धावा,  पूर्व सांसद ने दागे कई सवाल
 

 साथ ही साथ बिजली विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर को उच्चीकृत करके बिजली विभाग के पुराने और जर्जर तारों को भी बदलना चाहिए, ताकि निर्बाध तरीके से बिजली मिल सके।
 

 
 

बिजली की समस्या हल नहीं कर रहे अफसर

बिल जमा न करने का रो रहे रोना

एक माह में जल रहे 4 बार ट्रांसफॉर्मर

कौन दूर करेगा गांव वालों की यह समस्या

 चंदौली जिले के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने एक बार फिर बिजली की व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए चंदौली जिले की बदहाल विद्युत व्यवस्था की शिकायत की है। रामकिशन यादव ने तेंदुहान और दुधारी गांव के लोगों के बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अधिशासी अभियंता के साथ-साथ बिजली विभाग के अन्य आला अधिकारियों से भी बातचीत की।

इस दौरान ट्रांसफार्मर की समस्या सुधारने के बजाय बिजली विभाग के अधिकारी बिल नहीं जमा करने की शिकायत करने लगे। इसी बात पर पूर्व सांसद भड़क गए और अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर को बदलने और अपग्रेड करने की बात के समय बिजली बिल की समस्या की चिंता आप लोग करने लगते हैं। सरकार ने तमाम तरह की घोषणाएं करके लोगों को बिजली देने का वादा कर रही है और आप बहाने बना रहे हैं।

 रामकिशुन यादव ने उद्योगपतियों को बिजली में रियायत देने और औद्योगिक घरानों की बिजली चोरी पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। आगे कहा कि बिजली विभाग के लोगों का ध्यान वहां नहीं जाता, केवल वह गरीबों व किसानों को परेशान करते हैं। बिजली के बिल की वसूली की समस्या है तो विभाग को अपनी रणनीति बनानी चाहिए और सरकार के निर्देश के अनुसार गांव और मोहल्ले को पर्याप्त बिजली देनी चाहिए।

 साथ ही साथ बिजली विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर को उच्चीकृत करके बिजली विभाग के पुराने और जर्जर तारों को भी बदलना चाहिए, ताकि निर्बाध तरीके से बिजली मिल सके।
 
अगर एक गांव में ओवरलोड की समस्या के चलते महीने भर में चार बार ट्रांसफार्मर चलेगा तो लोग बिजली का बिल देने के लिए कैसे आगे आएंगे। दुधारी गांव में 63 केवीए का लगा ट्रांसफार्मर एक महीने में चार बार जल चुका है। नया ट्रांसफार्मर लगते ही ओवरलोड के कारण जल जाता है, लेकिन इसके बाद भी ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि नहीं की जा रही है। आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

 सपा नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल चुनावी वादे और झूठे जुमले के कारण लोगों को बरगला रही है। आने वाले लोकसभा के चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाएगी और सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। इस दौरान मौके पर उनके साथ अवधेश, राहुल, इकबाल, दिलशाद, सागर चौहान, अनिल, धनंजय मौर्य, अवधेश, मदीना अंसारी सहित तमाम लोग उपस्थित थे।