परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा का हाल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को बरहुआ स्थित अध्ययन केंद्र मृत्युंजय पांडेय संस्कृत महाविद्यालय में चल रही बीए, एमए व विभिन्न पाठ्यक्रमों की अंतिम वर्ष की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया है। साथ ही केंद्राध्यक्ष से परीक्षा व्यवस्था की जानकारी भी ली है। इसके
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को बरहुआ स्थित अध्ययन केंद्र मृत्युंजय पांडेय संस्कृत महाविद्यालय में चल रही बीए, एमए व विभिन्न पाठ्यक्रमों की अंतिम वर्ष की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया है। साथ ही केंद्राध्यक्ष से परीक्षा व्यवस्था की जानकारी भी ली है।

इसके साथ ही साथ वहां के कक्ष निरीक्षकों को निष्ठापूर्वक ड्यूटी करने की सलाह दी और कहा है केंद्र पर नकल की शिकायत मिली तो अध्ययन केंद्र के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराना अनिवार्य है। साथ ही मास्क व सैनिटाइजऱ का प्रयोग करने की बात कही है।

वहां के स्टाफ को नसीहत देते हुए कहा कि प्रतिदिन कक्षों को सैनिटाइज कराना जरूरी है ताकि कोरोना के खतरे से सबको बचाया जा सके। यहां पर ड्यूटी पर तैनात कक्ष निरीक्षकों से परीक्षा व्यवस्था के बारे में फीडबैक भी लिया।

इस दौरान चंद्रशेखर पांडेय, राजेंद्र प्रसाद, रामभजन, अरविंद चौबे, प्रियंका गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित थे।