अंजनी सिंह के नेतृत्व में ढोढ़ीया में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन, 50 मरीजों का हुआ ऑपरेशन
अंजनी सिंह के नेतृत्व में ढोढ़ीया में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
50 मरीजों का हुआ ऑपरेशन
चंदौली जिले के समाजवादी चिंतक जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में विधानसभा सैयदराजा के धानापुर ब्लॉक अंतर्गत ढोढ़ीया गाँव में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कराया गया ।
इस दौरान ढोढ़ीया, महेशी, करवल, जीयनपुर, लोकुवाँ, डेरवा, कमालपुर, इनायतपुर, चितावल, हेतमपुर, मिर्जापुर, पसाई, कादिराबाद, नौरंगाबाद, अवहीँ, गौसपुर सहित कई गाँव के कुल तिरानबे मरीजों ने भाग लेकर अपना नेत्र परीक्षण कराया एवं स्वास्थ्य लाभ लिया ।
इस अवसर पर आयोजक अंजनी सिंह ने कहा कि जनता की बेहतर सेवा हो सके तथा लोगों तक जरूरी सुविधा पहुँचा सकूँ इसके लिए मै एक सेवक रूप में हर कोशिश करता हूँ कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा कर सकूँ ।
इस कैंप में आनंद नेत्रालय के कुशल नेत्र परीक्षकों द्वारा लोगों के आँख की जाँच किया गया । जिसमें लालमनी राम, बेचना देवी, फूला देवी, भगवंती देवी, उषा देवी, लालमनी देवी, राधिका देवी, मेखुर राय, रामकेर, शुभराज बिहारी सिंह सहित दर्जनो मरीजों को ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल भेजा गया ।
इस अवसर पर फिरोज खान, प्रधान भुट्टो यादव, महेंद्र यादव, सोनू यादव, रजत तिवारी, विशाल गोंड़, सुंदर बिंद, पारस नाथ बिंद इत्यादि साथ रहे।