नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने फेयरवेल एंड फ्रेशर पार्टी में मचाई धूम
 

 उक्त फेयरवेल विदाई समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के निदेशक डॉ विजय कुमार वर्मा ने कहा कि फेयरवेल एंड फ्रेशर पार्टी का मतलब होता है कि सीनियर छात्राएं जूनियर छात्राओं का वेलकम करें उनको कॉलेज के लिए अपने दिखाने का प्रयास करें एवं उनका मनोबल बढ़ाने का काम करें।
 

चंदौली जिला मुख्यालय पर मानव विकास श्रम कल्याण संस्था से संबंध एमडी नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज सकलडीहा रोड चंदौली में फेयर वेल एंड फ्रेशर पार्टी समारोह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।  उक्त कार्यक्रम में एएनएम और जीएनएम की छात्र छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। थिरकते हुए नृत्य एवं सुरम्य मई संगीत छात्राओं द्वारा प्रस्तुति चर्चा का विषय बन गई।

 एएनएम की प्रथम वर्ष की छात्राओं ने फाइनल ईयर की छात्राओं को गिफ्ट देकर भावभीनी विदाई दी। वहीं फाइनल ईयर की छात्राओं ने अपने जूनियर छात्राओं का स्वागत किया एवं बधाई दी।

 उक्त फेयरवेल विदाई समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के निदेशक डॉ विजय कुमार वर्मा ने कहा कि फेयरवेल एंड फ्रेशर पार्टी का मतलब होता है कि सीनियर छात्राएं जूनियर छात्राओं का वेलकम करें उनको कॉलेज के लिए अपने दिखाने का प्रयास करें एवं उनका मनोबल बढ़ाने का काम करें। उसके साथ साथ अपने जूनियर को यह सीख देकर जाएं कि यह विदाई है, जुदाई नहीं है। आप सब ने जिस मुकाम को चुना है वह नर्सिंग का क्षेत्र है। सेवा का क्षेत्र है। इस सेवा के क्षेत्र में बहुत कुछ मुकाम हासिल किया जा सकता है ।

आप छात्राओं से निवेदन है कि आप अपने कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक करें। रोगी की सेवा ही भगवान की सेवा है। मैं आप सब छात्राओं के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। आप जहां भी रहे प्रगति पथ पर अग्रसर रहें और हमारे संस्था के नाम को रोशन करें। संस्था की अच्छाई को साथ लेकर जाएं बुराई को यहीं पर छोड़ दें।

 इस दौरान प्रमुख रूप से राम मनोहर तिवारी, सुनील कुमार गुप्ता, वैशाली गुप्ता, शिखा सिंह, बाला, लक्ष्मण, दिलीप कुमार, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार यादव, रिंकी, सविता, मनीष, अमन, राघवेंद्र प्रताप, जाहिल, सौरव एवं कॉलेज के सभी टीचर एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। अध्यक्षता फेकन प्रसाद एवं संचालन रितेश मौर्य एवं धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज की प्रधानाचार्य एसके गुप्ता ने किया।