इन्द्रदेव के कहर से फिर मुश्किल में किसान, फसल हो रही है नष्ट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में रात में हुई वर्षा के कारण किसानों की आफत बढ गई । जिससे लग रहा है कि कोरोना के प्रकोप के बाद इंद्रदेव का कहर बरस रहा है।
बताते चलें कि आज रात में किसानों की समस्या उस समय बढ़ गई जब आज रात में बारिश के कारण किसानों की फसल नष्ट होने की सम्भावना हैं । जिससे किसानों की सामने समस्या बढ़ने लगी क्योकि कुछ किसानों की फसल कट कर तैयार है तो मड़ाई होना बाकी है कुछ किसानों की फसल काटने की तैयारी चल रही थी लेकिन रात में अचानक बारिश के कारण अब किसानों के सामने इसकी भी समस्या आ गई है कि कैसे उनके घरों में उनका गेहूं जा सकेगा ।
अगर इसी प्रकार बारिश और हो गई तो उनकी सारी फसल नष्ट हो जाएगी क्योंकि कोरोना की महामारी के चलते किसानों की फसलों की कटाई पर भी असर पड़ रहा है और अब इंद्रदेव का भी किसानों पर प्रकोप की मार पड़ती ही जा रही है जिससे जिले के किसान भी बहुत चिंतित हैं । ऐसे क्या उनका गेहू घर जा पायेगा या नही।