आग से बर्बाद हुई फसल का किसानों को मिलेगा मुआवजा, दिलाने के लिए विधायक ने लगाया जोर
हार्वेस्टर से लगी आग से फसल जली
दो दिन से परेशान हैं किसान
विधायक ने लेखपाल व तहसीलदार को किया निर्देशित
अब देखिए कब मिलता है मुआवजा
चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक ओयरचक में हार्वेस्टर से लगी आग से फसल जल जाने से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजे को लेकर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह मौके पर जाकर तत्काल मूल्यांकन कर मुआवजा दिलाने के लिए लेखपाल व तहसीलदार को निर्देशित किया है।
बता दें कि बरहनी ओयरचक ककरैत गांव के मध्य सिवान में गुरुवार को हार्वेस्टर से निकली चिंगारी से 2 दर्जन किसानों के खेत में 50 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। सिवान में मौजूद लोगों ने शोर मचाने पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों के अथक प्रयास से दमकल विभाग भी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
पीड़ित किसानों के चेहरों पर मायूसी साफ दिखी रही थी। ग्रामीणों की सूचना देने पर मौके पर पहुंच कर सुशील सिंह विधायक ने पीड़ित किसानों से मिले और मौके पर तहसीलदार अजीत सिंह मौजूद थे।
विधायक सुशील सिंह ने लेखपाल और तहसीलदार से कहा कि जल्द से जल्द सर्वे कराके मुआवजा लोगों को मिल जाए।
पीड़ित किसानों में मौके पर सत्यप्रकाश सिंह, कृपा सिंह, धर्मेन्द्र उपाध्याय, धनजी उपाध्याय, धर्मेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, हरिहर सिंह प्रधान आदि रहे।