एक्सईएन लघु डाल ने कही मुआवजा देने की मांग, खत्म हो गया धरना

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के भारतीय किसान यूनियन (भानु) के सदस्यों ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए बृहस्पतिवार को चारी लिफ्ट कैनाल पर धरना दिया था। सूचना पर एक्सईएन लघु डाल राजेन्द्र कुमार धरना स्थल पहुंचे और उन्होंने पाइप लाइन की मरम्मत के दौरान किसानों के हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति करने का आश्वासन दिया।
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के भारतीय किसान यूनियन (भानु) के सदस्यों ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए बृहस्पतिवार को चारी लिफ्ट कैनाल पर धरना दिया था। सूचना पर एक्सईएन लघु डाल राजेन्द्र कुमार धरना स्थल पहुंचे और उन्होंने पाइप लाइन की मरम्मत के दौरान किसानों के हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति करने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया।



भाकियू के वाराणसी मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण चारी लिफ्ट कैनाल टेस्टिंग में आठ बार फेल हो गया है। इसमें काफी गोलमाल है।

किसान रतन सिंह ने आरोप लगाया कि लिफ्ट कैनाल के निर्माण में हुई धांधली के चलते पाइप जगह-जगह फट जा रही है। कैनाल के आठ बार फेल होने की उच्च स्तरीय जांच जरूरी है, क्योंकि कोई भी काम क्वालिटी के साथ नहीं हुआ है।

बृहस्पतिवार को धरना स्थल पर पहुंचकर अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। धरना के स्थगित होने से वहां के किसानों में नाराजगी है। ये किसान नुकसान की क्षतिपूर्ति के साथ-साथ पंप कैनाल के निर्माण की जांच करना चाहते थे। वे जानना चाहते थे कि किस कारण कैनाल आठ बार टेस्टिंग में फेल हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

इस मौके पर जेई एके वर्मा, सुमंत सिंह अन्ना, मुन्ना फकीर, अरुण सिंह, शिवबच्चन सिंह, मनमन सिंह, मृत्युंजय सिंह, उदय नरायन सिंह, पप्पू यादव रहे।