धान खरीद में ऑनलाइन टोकन सिस्टम से किसान परेशान, DM साहब इधर भी दे दीजिए ध्यान
 

चंदौली जिले में सरकार ने धान खरीद में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन टोकन सिस्टम जारी किया है जिससे आम किसान बेहद परेशान है। 

 

धान खरीद में ऑनलाइन टोकन सिस्टम से किसान परेशान

DM साहब इधर भी दे ध्यान.....
 


चंदौली जिले में सरकार ने धान खरीद में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन टोकन सिस्टम जारी किया है जिससे आम किसान बेहद परेशान है। 


सबसे बड़ी बात है कि टोकन सिस्टम में भी बिचौलिए हावी है जिसका परिणाम है कि सीधा साधा किसान किसी तरह टोकन ले लिया है लेकिन एक केंद्र पर जहां 300 से 600 कुंतल धान की खरीद होती है वहां 700 से 14 कुंटल तक के टोकन जारी कर दिए गए हैं।
 

इस भीषण कपकपाती ठंडक में किसान रात से ही ट्रैक्टर पर धान लादकर नंबर लगाए हैं लेकिन खरीद नहीं होने के कारण उनको शाम तक मायूसी झेलनी पड़ी।
 

आपको बता दें कि ऑनलाइन टोकन का सिस्टम इतना खराब है कि जिस डेट को टोकन जारी हुआ है अगर किसी कारण बस खरीद नहीं हो पाती है तो टोकन अपने आप समाप्त हो जाएगा।फिर किसानों को टोकन लेना पड़ेगा जो 15 दिन के बाद ही नंबर मिल सकता है।


यह समस्या किसी एक सेंटर पर नहीं बल्कि जिले के सभी सेंटरों पर है। जारी किए गए टोकनों के अनुसार खरीद करना संभव नहीं है। इस समस्या से जहां केंद्र प्रभारी जूझ रहे हैं उनको किसानों की खरी-खोटी सुननी पड़ रही है वही किसान भी भाड़े का ट्रैक्टर व मजदूरों से धान भरवा कर ला रहे हैं और उन्हें वापस लेकर जाना पड़ रहा है।