सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र घायल, घायल पिता ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर
 

शनिवार को बाइक से घर वापस लौटते समय जैसे ही दोनों भगवानपुर नहर के समीप पहुंचे की नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में टक्कर मार दिया।
 

दवा लेकर जा रहे थे घर

सड़क हादसे में दो घायल

एक की हालत गंभीर

ट्रामा सेंटर के लिए रेफर

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर पुलिया के समीप नेशनल हाईवे पर शनिवार को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। इस घटना में बाइक पर बैठे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको पहले इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। बाद में पिता की हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।

आपको बता दें कि सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तत्काल दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल पिता की हालत चिंताजनक देख ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

बताते चलें कि जानकारी के अनुसार बिहार के सासाराम निवासी नंदकिशोर (50 साल) अपने पुत्र अजय प्रसाद चौधरी (30 साल ) के साथ चंदौली इलाज के लिए आए थे। शनिवार को बाइक से घर वापस लौटते समय जैसे ही दोनों भगवानपुर नहर के समीप पहुंचे की नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में टक्कर मार दिया। घटना के बाद चालक वाहन को लेकर बिहार की तरफ निकल गया। घटना के चलते दोनों को गंभीर चोट आयीं हैं।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नंद किशोर की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

इस संबंध में कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया गया हैं। पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।