अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए कोरोना टीकाकरण की खास सुविधा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को 60 साल से अधिक आयु वाली बुजुर्ग महिलाओं को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए विभाग ने तैयारी करनी शुरू कर दी है। इसके लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं। यहां महिलाओं का पंजीकरण कराने के बाद टीकाकरण किया जाएगा।
सरकार के निर्देश पर आमजन के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हुई है। पहले चरण में 60 साल से अधिक आयु वाले व गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 साल वाले मरीजों को कोरोना की डोज लगाई जा रही है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर टीकाकरण अभियान आधी आबादी के लिए समर्पित रहेगा।
एसीएमओ डाक्टर डीके सिंह ने बताया कि महिलाओं के टीकाकरण के लिए नियामताबाद पीएचसी, जिला अस्पताल के मातृ व शिशु विंग और महिला चिकित्सालय पीडीडीयू नगर में बूथ बनाए गए हैं। यहां महिलाओं का पंजीकरण कराने के बाद टीकाकरण होगा।