बोर्ड की परीक्षा के मूल्यांकन के लिए जा रही महिला शिक्षिकाएं घायल
उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा का मूल्यांकन
ऑटो पलटने से 3 लोग घायल
अपराजिता नाम की शिक्षिका को लगी चोट
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा के मूल्यांकन के लिए जाते समय आज चंदौली जनपद की तीन शिक्षाएं ऑटो पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसमें एक महिला शिक्षक को सिर और हाथ में चोटें आईं हैं, जिसके लिए उनको वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं दो अन्य महिला शिक्षकों को चोट आई है।
बताया जा रहा है कि तीनों शिक्षिकाएं उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन करने के लिए मुगलसराय से चकिया की ओर ऑटो रिजर्व करके जा रही थी। इसी दौरान ऑटो पलट गया, जिसमें इन तीनों महिला शिक्षकों को चोट लगी हैं। इनमें से श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव को सबसे अधिक चोट लगी है। एक्सीडेंट के दौरान उनका हाथ फैक्चर हो गया है। साथ ही सिर में भी चोटें आईं हैं। इसके अलावा अपराजिता नाम की शिक्षिका को चोट लगी है।
इस घटना के बाद से मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों में काफी रोष है। शिक्षकों का कहना है कि जानबूझकर उनकी ड्यूटी दूर के परीक्षा मूल्यांकन केंद्रों पर लगाई गई है। इसका विरोध शिक्षक पहले भी किया करते थे, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मनमाने रवैए से शिक्षकों को परेशान कर रखा है।