स्विफ्ट डिजायर कार व इनोवा कार में जबरदस्त टक्कर, दो घायल

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले में जांच पड़ताल व कार्रवाई कर रही है। सदर कोतवाली क्षेत्र नेशनल हाइवे संख्या दो की घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी।
 

 स्विफ्ट डिजायर कार में थे स्कूली बच्चे

इनोवा कार से जबरदस्त टक्कर

नेशनल हाइवे पर हुयी दोनों गाड़ियों में टक्कर

चंदौली जिला मुख्यालय पर बच्चों को लेकर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार व इनोवा कार में जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिससे स्विफ्ट डिजायर कार सवार स्कूली बच्चे घायल हो गए। इन लोगों को हल्की चोटें आयी है। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले में जांच पड़ताल व कार्रवाई कर रही है। सदर कोतवाली क्षेत्र नेशनल हाइवे संख्या दो की घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी।

जानकारी में बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर कार में स्कूली बच्चे सवार थे, लेकिन स्विफ्ट डिजायर कार में सवार सभी बच्चे बाल बाल बच गए हैं। केवल लोगों को चोटें आयीं हैं, जिनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।